
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट थाना के तहत एचडीएफसी गोल्ड लोन में एक आरोपी को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। उक्त अभियोग की जांच अन्वेषण के दौरान पाया कि इस मामले में अन्य व्यक्ति भी शामिल है,जिस पर पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम द्वारा 21 मार्च को एक अन्य आरोपी गौतम भौमिक निवासी डा०खा० मनसुका तह व जिला मेदनीपुर पश्चिमी बंगाल उम्र 42 वर्ष जिसने पहले गिरफ्तार हुए आरोपी साहेब मोंडल के साथ मिलकर साजिश रचकर बैंक एचडीएफसी दाड़लाघाट से गोल्ड लोन लिया था को दाडलाघाट क्षेत्र के दाडलामोड से गिरफतार किया गया,जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

अब तक इस मामले में कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।







