
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च पाठशाला पकौटी की नवम् कक्षा के गौरव कृष्ण ने जिला स्तरीय इंसपायर अवार्ड में अपने माॅडल आसानी से साफ करने योग्य पेयजल टैंक के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार किया है। गौरव कृष्ण द्वारा बनाए गए इस यन्त्र से पीने के पानी की टंकी को प्रतिदिन 3-4 मिनट में आसानी से साफ किया जा सकता है जिससे जलजनित रोगों से आसानी से बचाव हो सकता है।

इसे साफ करने के लिए प्रयोग किए गए पानी का पुन: प्रयोग अन्य कार्यों जैसे-बर्तन धोने,कपड़े धोने,फर्श साफ करने तथा सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। इससे पानी का सदुपयोग कर जल संरक्षण किया जा सकता है। विद्यालय पहुंचने पर पाठशाला स्टाफ,पाठशाला प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा मीरा देवी ने नन्हें वैज्ञानिक व माता-पिता उसके स्वागत के लिए उपस्थित रहे। गौरव के गाइड अध्यापक चमन लाल व विज्ञान अध्यापिका मीनाक्षी ने वार्षिक परीक्षा के तुरंत बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू करवाने की बात कही है। मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने भावी वैज्ञानिक को बधाई एवं जिला प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य विद्यार्थी भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं। नवीं कक्षा के इस छात्र की उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर है और लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

क्षेत्रवासी तथा अडॉपटर समूह मुख्याध्यापक,शिक्षकों और पाठशाला परिवार इस वैज्ञानिक प्रयास की प्रशंसा भी कर रहे हैं।





