
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट भराड़ीघाट लीग की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में नई सदस्यता,स्थाई कैंटीन और वार बिडो की पेंशन के बारे में चर्चा की गई। पिछली कार्यकारणी के पांच वर्ष पूरा होने के उपरान्त नई कार्यकारणी का गठन जिला उपप्रधान कैप्टन धर्मेंन्द्र की अध्यक्षता में हुआ। नई कार्यकारणी में सर्वसम्मति से दाड़लाघाट भराड़ीघाट लीग के अध्यक्ष हीरा लाल को पुनः कार्यकारणी के प्रधान पद के लिए चुना गया। इसके अलावा ललित गौतम को सचिव,प्रेम लाल को कोषाध्यक्ष और बृजलाल शर्मा,सुरेश कुमार,हरी चंद को सदस्य के रूप में चुना गया। नरायण दत्त को कमेटी के मुख्य सलाहकार के रूप में शामिल किया गया। यह कार्यकारणी आगामी पांच वर्षों तक आम सहमति से चुनी गई है।

नवनिर्वाचित प्रधान हीरा लाल ने कहा कि वे कार्यकारणी के साथ मिलकर काम करेंगे और लीग को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहेगें। हीरा लाल ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाएंगे और लीग के सदस्यों के हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे और लीग को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए काम करेंगे।







