ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1226 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत 6 मार्च 2025 को जिला सोलन के पुलिस ग्राउंड में शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षा आयोजित की गई।

इस दौरान कुल 681 पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिनमें से 347 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 20 उम्मीदवार शारीरिक मापदंड और ग्राउंड टेस्ट पास करने में सफल रहे।

इसके अलावा, 1 मार्च 2025 को शारीरिक मापदंड परीक्षा पास करने वाले 740 उम्मीदवारों को भी आज ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 163 उम्मीदवार परीक्षा में सफल रहे।
इस प्रकार, कुल 1087 उम्मीदवारों में से 183 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में सफल रहे, जबकि 904 उम्मीदवार असफल रहे।



