
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नवगांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम पिछले कई दिनों से बंद होने के कारण स्थानीय लोगों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम बंद होने से लोगों को पैसे निकालने के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा है,जिससे उन्हें असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या पिछले दो महीनों से ज्यादा होने का समय हो गया है,लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा अभी तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

लोगों ने कहा कि एटीएम के बंद होने से उन्हें नवगांव से तीन किलोमीटर दूर दाड़लामोड़ स्थित एटीएम से पैसे निकालने पड़ते हैं,लेकिन वहाँ भी पैसे निकलने की कोई गारंटी नहीं होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर नवगांव में एटीएम सुचारू रूप से कार्य करे,तो लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और लोगों को अपने घर द्वार ही सहूलियत रहेगी। लेकिन पिछले दिनों से एटीएम के बंद होने से लोगों को परेशानी के साथ इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में कृष्ण लाल,प्रेम शर्मा,नकुल,विवेक,करण,अरुण,नरेश,हंस राज और प्रदीप सहित अन्य ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।

बॉक्स…..
शाखा प्रबंधक नवगांव दिशा शर्मा ने बताया कि यह एटीएम आऊट सोर्स पर कंपनी के पास था,जिसका इकरार अब खत्म हो गया है। जल्दी ही बैंक अपना नया एटीएम यहां पर लगाएगा,जिससे लोगों को एटीएम की सुविधा मिलेगी।






