ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में 1226 पदों पर पुरुष एवं महिला आरक्षियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में आज, 5 मार्च 2025 को सोलन जिला के पुलिस ग्राउंड में शारीरिक मापदंड (Physical Standard Test) और दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) का आयोजन किया गया।

इस प्रक्रिया में 1100 पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिनमें से 624 ने परीक्षा में भाग लिया। हालांकि, इनमें से केवल 68 उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट पास करने में सफल रहे, जबकि 556 उम्मीदवार ग्राउंड टेस्ट में असफल हो गए।

भर्ती प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आगे भी चयन प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को अगले चरणों के लिए बुलाया जाएगा।




