ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। एक ओर सप्लाई रिडक्शन के तहत नशे की आपूर्ति को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डिमांड रिडक्शन पर ध्यान देते हुए पुलिस की ‘रुस्तम योजना’ के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत उन्हें सकारात्मक गतिविधियों और खेलों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोलन पुलिस की टीमों द्वारा शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में बाहरा यूनिवर्सिटी के प्रशासन के सहयोग से पुलिस ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों से मुलाकात की और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। इस मुहिम में छात्रों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की गई।

सोलन पुलिस का यह अभियान लगातार अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी जारी रहेगा, ताकि युवा नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें।



