ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – पेंशनर संघ अर्की की मासिक बैठक देवीरूप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गत माह पारित प्रस्तावों की समीक्षा की गई, जिसमें यह पाया गया कि सरकार ने अब तक पूर्व कर्मचारियों के बकाया वित्तीय लाभों पर कोई कार्यवाही नहीं की है। इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने रोष प्रकट किया।

संघ के सदस्यों ने कहा कि जनवरी 2016 से फरवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अब तक उनके बकाया का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से 42 माह के डीए और एरियर के साथ 11 प्रतिशत डीए का शीघ्र भुगतान करने की मांग की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 मार्च को पेंशनर अपनी मांगों को लेकर शिमला में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें पेंशनर संघ अर्की से 20-25 सदस्य भाग लेंगे।




