ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा ने प्रदेश में बढ़ते चिट्टा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग जिलों में पुलिस अधीक्षकों को ज्ञापन सौंपकर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

इस कड़ी में 5 मार्च को धर्मशाला में कांगड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को, 7 मार्च को शिमला में जिला पुलिस अधीक्षक को और 10 मार्च को नाहन में सिरमौर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो एक बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।
रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही नशाखोरी से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। सरकार और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने प्रदेशभर के मीडिया कर्मियों से इस अभियान में सहयोग की अपील की है ताकि समाज को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके और प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके कि वे नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करें। संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।




