दैनिक हिमाचल न्यूज
जिला हमीरपुर की तहसील बड़सर के अंतर्गत जन सेवा युवा संघ समिति मैहरे द्वारा आयोजित शिव संध्या में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्टिस्ट आदर्श शर्मा ने अपनी कला का परिचय देते हुए हिमाचली मुंडा श्याम गायक की अपने हाथों से बनाई गई विशेष पेंटिंग भेंट की।

इस कार्यक्रम में अरविंद, मीडिया प्रभारी परमजीत ढटवालिया, सुनील कुमार, जसवीर, अमित कपूर, जोशील शर्मा, रुवल ठाकुर, रुद्राक्ष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान आदर्श शर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को जन सेवा युवा संघ समिति मैहरे द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने पर आदर्श शर्मा ने समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में कला और सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं।


