
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य और यादगार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने संभाली,जिन्होंने अपनी मेहनत और उत्साह से कार्यक्रम को शानदार बनाया। विदाई समारोह की शुरुआत अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कौशिक द्वारा सभी अतिथियों और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह अवसर केवल औपचारिक विदाई का नहीं,बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें आत्मविश्वास और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।

इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई,जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। चांदनी ने अपने शिक्षकों और स्कूल में बिताए गए यादगार क्षणों को साझा किया,जिससे माहौल भावुक हो गया। इस अवसर पर चांदनी रघुवंशी को मिस फेयरवेल और रीतिक ठाकुर को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं,दिशा,वंदना,तुषार और अशरफ ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और रनर-अप घोषित किए गए। इसके अतिरिक्त अंकिता वर्मा,जागृति,मुस्कान,कोमल,शिवानी,मुकेश और शाहिद ने भी विभिन्न गतिविधियों द्वारा अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का परिचय दिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी कक्षा 11वीं की छात्राओं तमन्ना और मनीषा ने संभाली।

दोनों ने अपने कुशल संचालन और प्रभावी संवाद शैली से कार्यक्रम को रोचक बनाए रखा और पूरे समय ऊर्जा का संचार बनाए रखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी जीवन में सफलता की कुंजी है। जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास और धैर्य के साथ करें,सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्रों को शिक्षा मे उत्कृष्टता प्राप्त करने के साथ समाज के अच्छे नागरिक बनने का भी संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बिताया गया समय उनके लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा और वे यहां से सीखी गई शिक्षा और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएंगे। इस भव्य समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण देवेंद्र कुमार,अशोक कुमार,कामेश्वर वर्मा,युगल किशोर,भावना चंदेल,जोगिंदर कुमार,मदन लाल ठाकुर,दीपांकर गिल सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।





