ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : – उपमण्डल अर्की के।अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में 1 मार्च 2025 को दसवीं कक्षा के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में चार्ट और मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही तृतीय शिक्षा संवाद का आयोजन कर छात्रों को महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोरमा चड्ढा ने की।

विद्यालय में सुबह से ही उत्साह का माहौल बना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे हुआ, जहां मंच संचालन नवमीं कक्षा के चितेश और प्रेरणा ने किया। दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें “मिस्टर फेयरवेल” का खिताब शुभम शर्मा और “मिस फेयरवेल” का खिताब उर्वशी को दिया गया।


शिक्षा संवाद के दौरान परीक्षा पर चर्चा, नशे के दुष्प्रभाव और बच्चों में मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग को रोकने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान बंती तनवर, संतोष कुमारी, विद्यालय एडाप्टर श्यामलाल चौधरी, चेतराम ठाकुर सहित अन्य एसएमसी सदस्य और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

इसके बाद विज्ञान दिवस की प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न चार्ट और मॉडल प्रस्तुत किए। इस दौरान शिक्षकों यशपाल वर्मा, अरुण शर्मा, सरोज कुमारी, पवन कुमार, सुभाष चंद, भूपेंद्र कुमार, राकेश कुमार, पूर्ण चंद तथा गैर-शिक्षण स्टाफ के सदस्य रमेश चंद, बबली, सरोज, सीमा, बंती आदि उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

