ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में मंगलवार को सत्र 2024 – 25 वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा रही।सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासित जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। एक अच्छा खिलाड़ी अच्छा अनुशासित नागरिक बनता है व खेल भावना हमारे अंदर आत्मविश्वास विकसित करती है।

उन्होने कहा कि खेल के मैदान पर हार जीत महत्व नहीं रखती,खेल भावना का अधिक महत्व होता है। अंत में मुख्यतिथि ने एथलेटिक मीट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष भीमसिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते अपनी ओर से कॉलेज प्रबंधन को 31 सौ रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप भेंट की। इस मौके नंदलाल,ममता शर्मा,हेमराज चंदेल,ज्योति गुप्ता,सोहन सिंह नेगी, डॉक्टर राजन तनवर, अमित शोषटा, डॉक्टर धनदेव शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

बॉक्स में…
राजकीय महाविद्यालय अर्की में आयोजित वार्षिक एथलेटिक मीट के छात्र शॉटपुट खेल में वंश ठाकुर ने प्रथम,निखिल पॉल ने द्वितीय व विजय कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। रीले रेस में मनीष प्रथम,लक्ष्य द्वितीय व हर्ष ने तृतीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में पुनीत प्रथम,निशांत द्वितीय व वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 100 मीटर रेस में रोहित प्रथम,वंश द्वितीय व पुनीत तृतीय रहा। वहीं छात्राओं के शॉटपुट खेल में गुंजन ठाकुर ने प्रथम,भारती ने द्वितीय व ज्योति वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। रीले रेस में कोमल प्रथम,गुंजन द्वितीय व निहारिका ने तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम,महक ठाकुर द्वितीय व ज्योति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 100 मीटर रेस में महक प्रथम,हर्षिता द्वितीय व कोमल तृतीय रही।इस मीट में बेस्ट एथलीट छात्र वंश तनवर तथा बेस्ट एथलीट छात्रा ज्योति वर्मा रही।




