ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1226 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में 25 फरवरी 2025 से जिला सोलन के पुलिस लाइन ग्राउंड में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। यह भर्ती 6 मार्च 2025 तक चलेगी, जिसमें सोलन जिले से संबंधित महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है।

प्रक्रिया के पहले चरण में 28 फरवरी 2025 तक महिला उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) आयोजित की जा रही है, जबकि 1 मार्च 2025 से पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया शुरू होगी, जो 6 मार्च तक चलेगी।

आज पहले दिन 800 महिला प्रतिभागियों को बुलाया गया था, जिनमें से 535 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 120 महिला उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया, जबकि 415 उम्मीदवार इस चरण में सफल नहीं हो सकीं। भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को आगे की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।



