
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट की सीमा शुक्ला का एक और भजन “भोले दी बारात” आजकल लोगों की पहली पसंद बन रहा है। सीमा शुक्ला का यह भजन महाशिवरात्रि के महापर्व पर उनके यूट्यूब चैनल सीमा शुक्ला ऑफिशल पर रिलीज किया गया है। इस भजन को पंकज द्वारा लिखा गया है और भैरवी स्टूडियो में परमजीत पम्मी द्वारा संगीत के मधुर स्वरों में पिरोया गया है। इस गीत का निर्देशन भी पंकज द्वारा ही किया गया है,पाल क्रिएशन द्वारा इसका फिल्मांकन किया गया है।

इस गीत में शिव पार्वती का किरदार नीलकंठ कला समूह द्वारा अदा किया गया है। इसका फिल्मांकन कोठी गांव के दिनेश्वर महादेव के मंदिर में किया गया है और दाड़लाघाट के आसपास के सुंदर स्थानों को वीडियो बनाने के लिए फिल्मांकित किया गया है। सीमा शुक्ला ने अपने इस भजन की सफलता के लिए राकेश शुक्ला,पंडित हीरा,सोनू और भैरवी स्टूडियो का शुक्रिया अदा किया है और अपने प्रशंसकों के अपार स्नेह हेतु उनका भी धन्यवाद किया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से उम्मीद जाहिर की है कि वे पहले रिलीज हुए गीतों की भांति इस बार भी उनके इस भजन को पूरा आशीर्वाद देंगे।








