ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में प्री-वोकेशनल एक्सपोज़र कार्यक्रम के तहत योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याधापिका मनोरमा चड्ढा ने की।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक महेन्दर कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को योग, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से स्मरण शक्ति बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है, इसलिए इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर विद्यालय में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मुख्याधापिका मनोरमा चड्ढा ने सभी को महा शिवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए योग और आध्यात्मिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अध्यापक अरुण शर्मा, यशपाल, सरोज कुमारी, पवन कुमार, सुभाष चंद, पूर्ण चंद, राकेश कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।




