ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत हनुमान बडोग के हनुमान बडोग गांव की बेटी कुसुम लता ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) 2025 में शानदार सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी की लहर है।

कुसुम लता ने इस कठिन परीक्षा में 300 में से 220 अंक प्राप्त कर यह साबित किया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मेहनत, संकल्प और समर्पण से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनके पिता संजीव कुमार अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता अंजना शर्मा गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल दाड़लाघाट से पूरी की और वर्तमान में हरियाणा के एसडी डीपीआई संस्थान में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कुसुम लता ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन, सहयोग और प्रोत्साहन के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। उनकी कामयाबी से क्षेत्र में गर्व का माहौल है और यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।





