
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रथम छात्र वाहिनी एनसीसी सोलन द्वारा ‘ए’ सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में चार विद्यालयों के 90 कैडेटों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन हवलदार तस्वीर मलिक,हवलदार मनोज कुमार,थर्ड ऑफिसर सुमन बट्टू,थर्ड ऑफिसर तजेंदर शर्मा और थर्ड ऑफिसर दुष्यंत शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई,जिसमें मैप अध्ययन,हथियार परीक्षण और ड्रिल में सभी कैडेटों ने जोश और जुनून के साथ भाग लिया।








