नरोत्तम शर्मा//दैनिक हिमाचल न्यूज//ऊना:- जिला ऊना के टक्का गांव स्थित सिद्ध राजा भरथरी जी के मंदिर में वार्षिक भंडारे एवं मूर्ति स्थापना का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बाबा जी के कुलज एवं भक्तजनों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ शुभारंभ
सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे और पूरे विधि-विधान के साथ झंडा रस्म, हवन-यज्ञ, संकीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। भक्तजनों ने भगवान से सुख-समृद्धि और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पूजा-अर्चना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भक्तों ने जताई आस्था
इस पावन अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं बाबा जी के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस धार्मिक आयोजन में अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए सिद्ध राजा भरथरी जी के आशीर्वाद की कामना की।



