
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के शिक्षकों द्वारा राजकीय उत्कृष पाठशाला चंडी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगू में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों संग प्री एडमिशन काउंसिल अभियान की शुरुआत की गई। राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट ने आगामी सत्र में एडमिशन इंटेक को बढ़ाने के लिए नया अभियान शुरू किया है।

इसी अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षक अलग अलग टीम बना कर सभी विद्यालयों में जाकर प्री एडमिशन काउंसिल के द्वारा विद्यार्थियों एडमिशन के लिए प्रेरित कर रहे है। महाविद्यालय में डिजिटल क्लास रूम से लेकर हाई टेक लाइब्रेरी के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं से विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया। इस अभियान के दौरान शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में कॉलेज की उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसी के साथ विगत वर्ष एसएआर रैंकिंग व लाइब्रेरी इंस्पेक्शन में महाविद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उत्कृष्ट रैंकिंग से भी विद्यार्थियों का परिचय करवाया गया।








