ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन प्रोग्राम के तहत “पहली शिक्षक मां” हेतु शिक्षा खंड शिमला 3 के 69 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की माताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालपानी के हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा खंड शिमला के विभिन्न स्कूलों से करीब 141 माताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माधुरी गेरा ने की और इतनी बड़ी संख्या में माताओं की भागीदारी के लिए आभार जताया। इस कार्यशाला में माताओं को पंचकोष, बाल गीत, छोटी कविताओं, कक्षा में बच्चों के स्वागत की विधि, फोर कॉर्नर एक्टिविटी सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
इस अवसर पर उप निदेशक जिला शिमला निशा भलूनी और ECCE के स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और माताओं के साथ अपने विचार साझा किए।
प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षा खंड सुन्नी से राहुल पाल, मनु शर्मा, केंद्र मुख्य शिक्षिका सुनीता शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञों ने रिसोर्स पर्सन के रूप में योगदान दिया और माताओं को उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया।



