
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट निवासी दीक्षा भारद्वाज का नया भजन मईया तेरा दरबार रिलीज़ हो गया है। दीक्षा म्यूजिक प्रेजेंट्स के तहत रिलीज़ हुआ यह भजन दीक्षा भारद्वाज की मधुर आवाज़ में सुनने को मिलेगा। इस भजन का संगीत एफरोज़ और पंकज नारोटा ने दिया है, जबकि बोल एफरोज़ ने लिखे हैं। वीडियो दीप फ्रामज़ ने बनाया है और निर्माता दीक्षा भारद्वाज हैं।

दीक्षा भारद्वाज पिछले कई वर्षों से जागरण और लाइव शो भी कर रही हैं और गायकी के क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं। यह उनका तीसरा भजन है और इसके रिलीज़ होते ही यह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब पसंद किया जा रहा है। दीक्षा भारद्वाज के इस नए भजन को सुनने के लिए यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जा सकते हैं।








