
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने हिमाचल के जोड़ी राज्य केरल के शास्त्रीय नृत्य मोहनी अहम की शानदार प्रस्तुति दी।

छात्रों को इस नृत्य के उद्गम के विषय में जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि यह नृत्य केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। छात्राओं ने सुंदर परिधानों तथा अभिभूषण से सुसज्जित होकर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति को देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा और प्रभारी अश्वनी शर्मा द्वारा छात्राओं की सुंदर प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विविधता में एकता का संदेश देता है और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसका सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है।








