ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की की ईशा ठाकुर ने अपनी प्रभावशाली वक्तृत्व कला और सशक्त विचारों से हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। पुणे में आयोजित 14वें भारतीय छात्र संसद में उन्होंने यूथ रोल इन पॉलिटिक्स विषय पर अपने विचार साझा किए, जिसे सुनकर पूरा सभागार मंत्रमुग्ध रह गया।

उनकी स्पष्ट और दृढ़ विचारधारा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और भरपूर सराहना बटोरी। ईशा अर्की के वार्ड नंबर-3 की रहने वाली हैं तथा आाजकल इग्नू से बीए कर रही है !

ईशा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होने ऑनलाईन एप्लाई किया था जिसके पश्चात 25 जनवरी को उनका पहला वर्चुअल इंटरव्यू हुआ ! इसके पश्चात दो राउंड और हुए तथा फाईनल राउंड में इस प्रतियोगिता के लिए उन्हें चयनित कर लिया गया ! ईशा के पिता कमलदेव ठाकुर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं।
ईशा शुरू से ही मेधावी रही हैं और 2023 की जमा दो परीक्षा में प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इसके अलावा, उन्होंने जनवरी में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया था। भारतीय छात्र संसद में मंच से विचार रखते हुए ईशा ने कहा कि वह अपने विचार साझा करने आई थी, और यह देखकर खुशी हुई कि लोगों ने उन्हें सराहा।

ईशा ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करें और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। उनकी इस सफलता पर परिवार, मित्रों और स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाइयां दीं। उनकी उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि यदि कोई अपने सपनों पर विश्वास रखता है और समर्पित होकर मेहनत करता है, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। ईशा ठाकुर ने अपने विचारों से यह साबित कर दिया कि युवा नेतृत्व देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकता है। उनकी बुलंद आवाज और आत्मविश्वास ने अर्की सहित पूरे हिमाचल का मान बढ़ाया है।





Bhut bahut badhai ho beta jee aap ko or apke parivar ko jai ho mata rani ji ki jai ho this is the very very great full to you dear