ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) अर्की इकाई के सौजन्य से शहीद ए आज़म भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ आज अर्जून खेल मैदान शालाघाट में हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ज़िला परिषद के पूर्व सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने किया। टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और देश की आज़ादी के आंदोलन में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराना है।

प्रतियोगिता तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें अर्की तहसील के साथ-साथ शिमला ग्रामीण क्षेत्र की भी कुछ टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट लगभग एक महीने तक चलेगा, जिसमें 60 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹51,000, उपविजेता टीम को ₹31,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज को ₹5,100, बेस्ट बैट्समैन को ट्रॉफी व बैट, बेस्ट बॉलर को ट्रॉफी व शूज, बेस्ट फील्डर को ट्रॉफी व शूज, और बेस्ट कीपर को ट्रॉफी व कीपिंग ग्लव्स प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड व परिवार रजिस्टर की नकल अनिवार्य की गई है। टीमों को 15 खिलाड़ियों की सूची कमेटी को सौंपनी होगी, और पहले मैच में सभी खिलाड़ियों का फोटो लिया जाएगा।
टूर्नामेंट सफेद लैदर की गेंद से खेला जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को चोट लगने की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार रहना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को ₹3,500 शुल्क देना अनिवार्य है। टूर्नामेंट में अंपायर और कमेटी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य रहेगा।
सेमीफाइनल और फाइनल मैच का लाइव प्रसारण “दैनिक हिमाचल न्यूज” पर किया जाएगा, जिससे दर्शक भी इस रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद ले सकेंगे।




