
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत पारनू में हंस फाउंडेशन मेडिकल मोबाइल यूनिट अर्की की टीम 1 द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गायनी और ईएनटी संबंधी जांच और सलाह दी गई। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ,ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अभिमन्यु और हंस फाउंडेशन की टीम से डॉ श्वेता गुलेरिया ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

शिविर में कुल 107 लोगों की जांच की गई,जिसमें जनरल ओपीडी और टेस्ट भी शामिल थे। इस मौके पर ग्राम पंचायत पारनू के प्रधान केशव राम,उपप्रधान ख़ेम चंद,वार्ड सदस्य,आशा कार्यकर्ता रीता,पंचायत सचिव लायक राम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी इस शिविर में भाग लिया।








