अर्की के जगदीश चंद को राष्ट्रपति पुरस्कार, राज्यपाल ने किया सम्मानित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल के गांव शेरपुर से संबंध रखने वाले सेवानिवृत डिप्टी कमांडेंट जगदीश चंद को महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्धारा  उनके उत्कृष्ट और साहसिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया !

इस अवसर पर महामहिम ने पुलिस,गृह रक्षा तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के क्षेत्र में विशिष्ट सेवायें देने वाले 76 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया ! जगदीश चंद, जो अर्की की ग्राम पंचायत घनागुघाट के गांव शेरपुर के निवासी हैं, ने 1987 में गृह रक्षा 11वीं वाहिनी सोलन से अपनी सेवा शुरू की थी और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं में अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों, जैसे बस हादसे में डूबते लोगों को बचाने और नैना देवी में भगदड़ के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए दिया गया है।

इसके अलावा, 2008 में श्री नैना देवी में भगदड़ के दौरान उनकी सक्रिय भूमिका और 2020 में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सम्मानित किए जाने जैसी घटनाओं ने उनकी निष्ठा और साहस को साबित किया। इसके अतिरिक्त उन्होने 2014 में राहिया में हुए एक भीषण बस हादसे में अपनी जान जोखिम में डाल कर कई लोगों को बचाया ! जगदीश चंद दो बार दिल्ली में आयोजित नेशनल परेड का नेतृत्व कर चुके हैं ! वे राष्ट्ीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकार प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं ! जगदीश ने नेशनल कॉलेज नागपुर से आपदा प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है ! जगदीश चंद ने अपनी 37 वर्ष की सेवा के दौरान कई पदों पर कार्य किया है, जिसमें 1992 में अवैतनिक प्लाटून कमांडर से लेकर 2016 में कंपनी कमांडर तक का सफर शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और भूकंप न्यूनीकरण जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान  किया है। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी सम्मानित व्यक्तियों की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की और उनके योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page