
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की तहसील के कंधर गांव में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे 66 वर्षीय मजदूर रोशन लाल की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोशन लाल 10 फरवरी को पंचायत घर की पुरानी सीढ़ियां तोड़ते समय अचानक फिसलकर नीचे गिर गए। इस दौरान उनके ऊपर पुराना लैंटर भी गिर गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए शालुघाट स्थित अस्पताल ले जाया,जहां से उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के समय रोशन लाल के साथ अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे,जिन्होंने हादसे की पुष्टि की। मृतक के परिवार ने किसी भी तरह की साजिश या लापरवाही से इनकार किया है। पुलिस ने मामले की जांच धारा 194 बीएनएसएस के तहत जारी रखी है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।









