ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मंगलवार से सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ । शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा द्वारा किया गया।

प्राचार्या ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं को भाग्यशाली समझें कि उन्हें एनएसएस से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था है जिसके माध्यम से स्वयंसेवियों का सर्वांगीण विकास होता है।

वे समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य सम्मिलित होकर उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करने का प्रयास करते हैं। अर्की कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी राजन तनवर ने बताया कि इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले शिविर का थीम है “यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी ” है।

इस शिविर के दौरान स्वयंसेवी स्थानीय अस्पतालों,महिला मंडल केन्द्रों,विद्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इन 7 दिनों में प्रातः कालीन सत्र स्वच्छता से संबंधित रहेगा तथा सांय कालीन सत्र में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर अमित तथा प्रोफेसर रेखा की देखरेख में पूर्ण होगा।




