
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत चाखड़ के नेहरू युवा क्लब तून की 26 वीं दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जो इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण था। समापन समारोह में प्रदेश हैंडबॉल उपाध्यक्ष देश राज ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि पंचायत चाखड़ के उपप्रधान मनसा राम ठाकुर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

आयोजकों शशि पाल,राकेश कुमार और रोशन लाल ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में कई स्थानीय टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विजेता टीम परवाणू को पुरस्कार वितरित किए गए,जबकि नेहरू युवा क्लब तून को उपविजेता टीम के रूप में सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपप्रधान मनसा राम ठाकुर ने कहा यह प्रतियोगिता हमारे समुदाय के युवाओं को एकजुट करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा माध्यम है। प्रदेश हैंडबॉल उपाध्यक्ष देशराज ठाकुर ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर महंत धूनी महेश भारती,विजय,ग्राम पंचायत चाखड़ के उपप्रधान मनसा राम ठाकुर,वार्ड सदस्य कृष्णी देवी,धर्म पाल ठाकुर,भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र राणा,सहयोगी प्रेम कंवर,कुलदीप ठाकुर,सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण लाल ठाकुर,ओम प्रकाश महाजन,प्रेम लाल (राजू),नेहरू युवा क्लब तून के प्रधान राकेश (मन्नू),उप-प्रधान रोशन लाल (नीलू),शशि पाल ठाकुर,प्रदीप ठाकुर,मेहर चंद शर्मा,भगत राम ठाकुर,तुला राम ठाकुर,प्रेम चंद ठाकुर और अन्य क्लब सदस्य उपस्थित रहे।








