
ब्यूरो दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम बोर्ड में युक्तिकरण के घटिया रवैए पर दुख जाहिर किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के रवैए से बिजली बोर्ड कंपनियों में सम्मिलित करने का इरादा बिजली बोर्ड और सरकार की सोची समझी रणनीति है,जिसको सेवानिवृत्त एसोसिएशन कभी भी नहीं मानेगी।

उन्होंने आगे बताया कि इसके चलते सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भले ही बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों के साथ आंदोलन करना पड़े,करने के लिए तैयार हैं। इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से दो मांगें की। उन्होंने आग्रह किया कि एक जनवरी 2016 से की गई फिक्सेशन बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मैडिकल बिलों का भुगतान काफी समय से रोका गया है,जो बहुत ही इंसाफ है। बैठक में सुंदर,सुखराम नड्डा,प्रेम केशव,दिलु राम,बद्री,कमल ठाकुर,विजय ठाकुर,धनी राम शर्मा,प्रेम लाल,फुलु राम,सुहारु राम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।









