ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के जयनगर में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, जिला सोलन की इकाई जयनगर की मासिक बैठक अध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से मांग की गई कि 1 जनवरी 2016 से लागू वेतनमान का बकाया, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बकाया राशि, 42 महीने की लंबित महंगाई राहत सहित 1 जुलाई 2023, 1 जनवरी 2024 और 1 जुलाई 2024 से देय महंगाई राहत एरियर सहित जारी की जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान अपनी लंबित मांगों को मनवाने के लिए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव हरदेव महाजन, उपाध्यक्ष बालकिशन ठाकुर व प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर, गोपाल शर्मा, भगत राम शर्मा, लच्छी राम, शेर सिंह, संत राम, रूप लाल, राम लाल, विद्यासागर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।






