
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर और पटाखे चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया।

भाजपा जिला सचिव सोलन राकेश गौतम ने कहा यह जीत भाजपा की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। इस जश्न में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिठाइयां बांटकर और पटाखे चलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह चौधरी,जगदीश्वर शुक्ला,ओमप्रकाश शर्मा,पवन गौतम,कमल ठाकुर,विवेक वशिष्ठ,प्रेम,धर्मपाल,गोविंद बिट्टू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।









