ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- दिनांक 24 जनवरी 2025 को पुलिस थाना कुनिहार की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। जानकारी मिली कि सुबाथू की ओर से आ रही एक गाड़ी (मारुति 800) में चिट्टा/हेरोइन की तस्करी हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बडोरी में नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका और तलाशी ली।

गाड़ी की जांच के दौरान चालक ने अपना नाम हिमांशु, बताया। तलाशी में उसके पास से 17 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाना कुनिहार में धारा 21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी हिमांशु से पूछताछ की, जिसके आधार पर इस तस्करी के मुख्य आरोपी और सप्लायर विशाल ठाकुर, निवासी आदर्श एन्क्लेव ढकोली, एसएएस नगर, मोहाली, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने विशाल ठाकुर को जीरकपुर, पंजाब के एक होटल से गिरफ्तार कर उसके पास से 123 ग्राम चिट्टा और 49,000 रुपये नकद बरामद किए।
जांच में खुलासा हुआ है कि विशाल ठाकुर लंबे समय से चिट्टे की सप्लाई का काम कर रहा था। इस मामले में अब तक कुल 140 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी को 28 जनवरी 2025 को अदालत में पेश किया और मामले में जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।


