ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि एसोसिएशन ने महंगाई भत्ते एक जनवरी 2016 से पिछले एरियर के भुगतान बारे बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया गया है। इसके अलावा बैठक में मेडिकल बिलों की अदायगी जो पिछले साल से रुके पड़े हैं के बारे में भी चर्चा हुई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा की और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की है कि बोर्ड प्रबंधन जल्द से जल्द सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेगा। बैठक में सुंदर,सुखराम नड्डा,प्रेम केशव,दिलु राम,बद्री,कमल ठाकुर,विजय ठाकुर,धनी राम शर्मा,प्रेम लाल,फुलु राम,सुहारु राम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।