ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पुलिस थाना बागा में एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है,जिसमें आरोपी चालक हेमराज को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सीमेंट की बिक्री के बाद भुगतान नहीं किया और जाली बिल्टी जमा करवाई। पुलिस के अनुसार सचिव दी मांगल लैंड लुजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा समिति बागा ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गाडी नंबर एचपी-11सी-2625 ने जो सोनू कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव पडयार के नाम से चलती है,उनकी सभा के माध्यम से सीमेंट भेजा था,लेकिन गाड़ी के चालक व गाडी मालिक द्वारा सीमेंट का भुगतान नहीं किया गया और कंपनी द्वारा सभा की 4,43,728 रुपये की राशि काट दी गई।
जिस पर पुलिस थाना बागा में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी चालक ने सीमेंट को एक अन्य चालक की आईडी का इस्तेमाल करके बेचा और वापसी में बिल्टी जमा नहीं करवाई। इसके अलावा जो बिल्टी सभा में जमा करवाई गई थी,उसमें जाली मोहर और जाली हस्ताक्षर पाए गए।
पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम द्वारा 9 जनवरी को आरोपी चालक हेमराज पुत्र प्रेमलाल निवासी गांव खारसी (साई खारसी) जिला बिलासपुर को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी ने गाड़ी को गाडी मालिक की बिना रजामन्दी के मण्डी गोविन्दगढ़ पंजाब में बेच दिया है। एसडीपीओ दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर भेज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।