ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- आस्था कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड कॉलेज) में प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा फ्रेशर पार्टी व नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्रधानाचार्य किरण बालाजी ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
कॉलेज के प्रवक्ता जयपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया। प्रथम चरण में मॉडलिंग प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही, जिसमें कमलदीप को मिस्टर फ्रेशर और तनवी को मिस फ्रेशर चुना गया। इसके अलावा रितिक और वंदना को फर्स्ट रनरअप, संजय को मिस्टर पर्सनैलिटी और कुशुम को मिस पर्सोना का खिताब मिला।
दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। रोहित एवं ग्रुप ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि आकृति एवं ग्रुप ने बॉलीवुड नृत्य, खुशबु एवं ग्रुप ने भांगड़ा, कृतिका एवं ग्रुप ने साटी और पंकज एवं ग्रुप ने लेजी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इसके अतिरिक्त तनवी एवं ग्रुप ने पंजाबी नृत्य और सिमरन एवं ग्रुप ने बॉलीवुड नृत्य की झलकियां पेश कीं। आरची, आरती, दीपा और पायल ने अपने एकल नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य किरण बालाजी ने प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रवक्ता सी.एल. भारद्वाज, आशा, लवली, अमिता, शिवानी, पूजा और राजन सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।