ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय अर्की में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी व नगर के प्रमुख व्यवसायी सोनू सोनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय सरंक्षक एवं हिमाचल शिक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र शास्त्री के मार्गदर्शन में किया गया। समारोह में विद्यालय की मातृ भारती संस्था, विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रधानाचार्य ईश्वर दास ने मुख्य अतिथि का स्वागत टोपी और साल पहनाकर किया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

समारोह में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों का विवरण दिया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि सोनू सोनी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी ध्यान दें और अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करें। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका योगदान बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अहम है।
इस दौरान रामचंद्र शास्त्री ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन में उपयोगी और अनिवार्य बताया।





