ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की ने हिट एंड रन मामले में बड़ी सफलता हासिल की है, जो अब तक पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बना हुआ था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर की रात नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर एक निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा को पार्किंग के पास एक मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी थी और मौके से फरार हो गया था।

डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए हेड कॉन्स्टेबल हीरा सिंह को जांच अधिकारी (आईओ) नियुक्त किया गया था। साथ ही, एचएएसआई परसराम, आरक्षी अजय और होमगार्ड जवान देवीचंद की चार सदस्यीय टीम गठित की गई, जिसने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से इस चुनौतीपूर्ण केस को सुलझाया। इस मामले में कठिनाई इसलिए भी थी क्योंकि बाइक “एप्लाइड फॉर” थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।

आखिरकार, पुलिस ने अपने निरंतर प्रयासों से आरोपी 21 वर्षीय हेमंत कुमार को 3 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया। वह गांव मालगी, डाकघर भारती, तहसील एवं जिला सोलन का निवासी है और बथालंग के पास खेड़ीघाटी के एक ढाबे में काम करता है। घटना के दिन वह अर्की होते हुए अपने घर लौट रहा था।
पुलिस ने आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया तथा उससे पूछताछ की गई। डीएसपी ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

