ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचड़ी में 31 दिसंबर 2024 को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को गोद लेने वाले पूर्व प्रधानाचार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान जगदीश चंद्र विशेष रूप से आमंत्रित थे।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता वाणिज्य हरीश कुमार ने किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र बंसल को एलिमेंट्री कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। डॉ. बंसल ने वार्षिक परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करते हुए कहा कि SA1 और फर्स्ट टर्म एग्जाम के मुकाबले SA2 और प्री बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें और मेरिट में स्थान हासिल करें।

डॉ. बंसल ने आगामी सत्र के लिए कई योजनाओं की घोषणा की, जिनमें प्रमुख रूप से मेजर गेम्स में विद्यार्थियों की भागीदारी, अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा, पुस्तकालय का सुव्यवस्थित उपयोग और स्मार्ट बोर्ड तथा Kyan के माध्यम से पढ़ाई शामिल हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए गठित कमेटी की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि नए सत्र में छात्र संख्या में वृद्धि होगी।

सभा को विद्यालय प्रबंधन समिति की पूर्व अध्यक्ष रीना शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष नरेश शर्मा, पंचायत प्रधान जगदीश चंद्र और पूर्व प्रधानाचार्य दिलीप ठाकुर ने भी संबोधित किया। सभी ने विद्यालय के कल्याण और विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
अंत में प्रवक्ता राजीव चौहान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।



