ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च पाठशाला बागा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत बागा-करोग सुरेन्द्रा पंवर रहे, जबकि बागा करोग पंचायत के उप प्रधान श्याम लाल चौहान एवं समाज सेवी कृष्णा चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राजकीय उच्च पाठशाला बागा की मुख्याध्यापिका शारदा देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्याध्यापिका ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की,जिसमें विद्यालय से संबंधित गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्रा पंवर ने बच्चों को अच्छे नागरिक बनने,नशे से दूर रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागा के प्रभारी शीतला देवी,एसएमसी प्रधान लालमन चौहान,एसएमसी प्रधान प्रारंभिक मन्जू रानी,आदर्श महिला मण्डल प्रधान किरण चौहान,हीरा लाल,विकास चौहान,मस्तराम,प्रीत पाल,अनिता देवी,रविन्द्र सिंह,सूर्यकांत,रूपलाल,ओम प्रकाश,नीना,लता देवी,गोपी,शेर सिंह,शेरनी देवी,सपना देवी,रीना देवी,सरला देवी,समित्रा,सुहारु,चंपा देवी,मीरा देवी,श्रवण कुमार,नीलू,सोमी सहित अन्य उपस्थित रहे।