ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आरंभ किया गया। इस वर्ष सात दिवसीय एनएसएस शिविर की थीम यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रुचि रमेश मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। एनएसएस प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने सात दिवसीय शिविर में होने वाली गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। दाड़लाघाट महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने कोटला गांव को गोद लिया है। सभी स्वयंसेवियों को तीन समूहों में बांटा गया है। पटेल समूह की प्रतिनिधि ममता,नेहरू समूह की प्रतिनिधि स्नेहा और सुभाष समूह की प्रतिनिधि निशा को बनाया गया। इस शिविर में 31 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे है। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी प्रासंगिकता पर जानकारी दी। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।