ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजल (जयनगर) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप रहे।
विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि और साथ आए सभी विशेष अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में उप-प्रधानाचार्य सतीश कुमार बाला ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें सत्र 2023-24 के दौरान शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।
मुख्य अतिथि ने खेलकूद, शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव सुरेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, रवि पाठक, जयनगर पंचायत के प्रधान राजेन्द्र,स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय स्टाफ और बहुतसे गणमान्य उपस्थित रहे।