दैनिक हिमाचल न्यूज
डोलंग के देवधार ग्राउंड में होगा आयोजन
उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत डुमैहर के डोलंग स्थित देवधार ग्राउंड में 25 दिसंबर 2024 से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन शताब्दी नायक युवक मंडल डुमैहर द्वारा किया जा रहा है। युवक मंडल के प्रधान नरेन पाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट रेड लेदर बॉल से खेला जाएगा और इसमें प्रदेश की बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी।
पूर्व बीडीसी सदस्य हरीश कुमार इस आयोजन में युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। साथ ही, उन्होंने युवाओं को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।
पुरस्कार विवरण:
विजेता टीम: ₹1,11,111 नकद
उपविजेता टीम: ₹55,555 नकद
मैन ऑफ द सीरीज: ₹5555 नकद + ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर और विकेटकीपर: नकद पुरस्कार + ट्रॉफी
नियम और शर्तें:
अंपायर और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।
अभद्र व्यवहार करने वाली टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
टूर्नामेंट लैदर बॉल से खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए गेंद कमेटी उपलब्ध कराएगी।
चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले राउंड से ही दिया जाएगा।
थ्रो बॉल मान्य नहीं होगी।
सभी टीमें अपनी किट में खेलेंगी।
आयोजक और संपर्क:
शताब्दी नायक युवक मंडल डुमैहर द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए संपर्क करें:
नरेन पाल (प्रधान): 9418619482, 7018146539
मदन वर्मा: 9459318881
भूपेश पाल: 8580698042
ललित गौतम: 9317705239
डुमैहर के इस आयोजन से न केवल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र के खेल प्रेमियों को रोमांचक क्रिकेट का आनंद भी मिलेगा। देवधार ग्राउंड में सभी को शानदार क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।