ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज (अर्की) :- डाइट मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में पढ़ रहे दो सगे भाइयों का शानदार प्रदर्शन रहा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के दो छात्रों ने भाग लिया, जिसमें जमा एक के उदित भारद्वाज ने शास्त्रीय गायन में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जमा दो के छात्र लक्षित भारद्वाज ने शास्त्रीय नृत्य(कथक) में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गौर हो कि दोनों छात्र सगे भाई हैं। परिवारिक पृष्ठभूमि से मिले संगीत के ज्ञान को शारदा सुर मन्दिर अर्की में धनीराम बंसल के कुशल हाथों द्वारा तराशा गया है। अब उदित भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनधित्व करेंगे। गत वर्ष राज्य स्तरीय कला उत्सव में भी दोनों भाइयों ने जिला का प्रतिनिधित्व किया था तथा दोनों ही भाई इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे थे।
दोनों भाइयों की पारिवारिक पृष्ठभूमि संगीत क्षेत्र से जुड़ी है। इनके दादा बलदेव सिंह स्थानीय व्यवसायी हैं तथा दादी कांता भारद्वाज नगर पंचायत अर्की में पूर्व पार्षद रही हैं। दोनों विद्यार्थी तथा इनके पिता रामलीला क्लब अर्की से जुड़े हैं तथा क्लब ने दोनों विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका वर्मा ने दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते दोनों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि तहसील मुख्यालय होने के बावजूद राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में अभी तक संगीत का पद ही सृजित नहीं है जिससे संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा दबी ही रह जाती है तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को संगीत का ज्ञान देने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने पड़ते हैं।