ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ हिमाचल,जनवरी माह में हमीरपुर में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी ।जिसमे प्रदेश के पूर्व कर्मचारी महासंघ के राज्य,जिला व बिभिन विभागों, बोर्ड व निगमों के वरिष्ठ भाग लेंगे।
प्रेस को जारी बयान में महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने बताया कि यह प्रदेश की पहली ऐसी बैठक होगी जिस में 1970,1979,व 1980 के कर्मचारी आन्दोलन के शीर्ष नेता एक मंच पर इकठ्ठे होंगे।इस बैठक में प्रदेश के पैन्शनरों की लम्बे समय से चली आ रही प्रमुख मांगों की सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर एक राज्य स्तरीय संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा। जिसमें आगामी रुप रेखा तैयार की जायेगी । इन्दर पाल शर्मा ने कहा की इस बैठक में भाग लेने वाले पूर्व कर्मचारी व पैन्शनरों के पदाधिकारियों से उनकी विस्तृत चर्चा हो चुकी है तथा उन्होंने इस बैठक में भाग लेने की अपनी स्वीकृति दे दी है ।इस में प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा,महासचिव सुभाष शर्मा,संयुक्त सचिव व स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष हरिओम भनोट, प्रदेश जिला धीश कर्मचारी संघ के अध्यक्ष परवालिया,कृषि विभाग के अध्यक्ष चमन चौहान,सहकारिता संघ के जगरनाथ शर्मा, शिक्षा विभाग के सुभाष पठानिया,ब्रह्मा नंद, चतुर्थ श्रेणी संघ के अध्यक्ष बेली राम वर्मा,लोक निर्माण के पी,सी,वर्मा, कामगार बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष तथा भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, इस के अतिरिक्त हिमाचल पैन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष हिमतराम शर्मा,अखिल भारती सर्व पैन्शनर कल्याण महासंघ के अध्यक्ष सरनदास शर्मा,पथ परिवहन सेवानिवृत कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम पूरी,कार्यवाहक अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर,हिमाचल राज्य विद्युत परिसद वैलफेयर एसोसिएशन के जे,सी,शर्मा,मिनिस्ट्रीयल संघ के पूर्व अध्यक्ष विद्या सागर,विश्व विद्यालय हिमाचल संघ के पूर्व मनी लाल भारद्वाज,सहित सैकडों सद्स्य भाग लेंगे।शर्मा ने कहा की बैठक के स्थान व तिथि की घोषणा इसी माह कर दी जायेगी ।