ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार मे जिला सोलन के विद्यालयों के स्वयंसेवी छात्रों की पूर्व गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास एवं चयन के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था।
इसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के दो स्वंयसेवी छात्रों मास्टर कपिल तथा कुमारी रश्मि ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया । इस शिविर के माध्यम से इनका चयन गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के लिए किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने विद्यालय के चयनित दोनों छात्रों तथा एनएसएस अधिकारी श्री संतोष ठाकुर एवं वर्मा को दोनो विद्यार्थियों के इस मार्गदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी है।