ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम की अध्यक्षता में मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी अभिभावकों को उनके बच्चों के लिए अपार आईडी बनाने के लिए जागरूक करना था।
प्रवक्ता राकेश गुप्ता ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि अपार आईडी बनाना क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपार आईडी में छात्र की सभी प्रकार की जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, खेलकूद, शैक्षणिक रिकॉर्ड, स्कॉलरशिप और अन्य गतिविधियां उपलब्ध होंगी, जो छात्र विद्यालय में करता है।
प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने अभिभावकों से अपील की कि वे न केवल अपने बच्चों के लिए बल्कि अपने आस-पड़ोस के अभिभावकों को भी अपार आईडी बनाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि अपार आईडी बनाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह आईडी हर छात्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
इस बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीपक गुप्ता, देवेंद्र कुमार, और प्रवक्ता निशा शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।