ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट के रोड़ सेफ्टी क्लब के सदस्य और विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और इको क्लब के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप में सड़क सुरक्षा से जागरूक करने हेतु एक रैली का आयोजन किया। यह रैली घणागुघाट विद्यालय परिसर से निकलकर बाजार से होती हुई रैली निकाली और स्वयंसेवकों ने नारे लगाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जिसका उद्देश्य आसपास के लोगों व समाज के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन कर होने वाली दुर्घटनाओं से जान माल की हानि होना था।
इस रैली में प्रधानाचार्य अजय शर्मा और रोड सेफ्टी क्लब के कार्यक्रम अधिकारी किशोर वर्मा और विद्यालय के समस्त प्राध्यापक व अध्यापक वर्ग शामिल हुए रैली समाप्त होने के बाद कार्यक्रम अधिकारी व प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपने संबोधन के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए जिससे हम स्वयं को भी सुरक्षित रख सके और दूसरे भी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा यदि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता है तो वह स्वयं तो अपने परिवार को जोखिम में डालता ही है साथ ही अन्य राहगीरों को भी नुकसान पहुंचता है।