
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और समाज को एड्स के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

रैली विद्यालय परिसर से चलकर दाड़ला बाजार से होते हुए अंबुजा चौक तक पहुंची। विद्यार्थियों ने अपने हाथों में एड्स जैसी भयंकर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर तथा पट्टियां उठा रखी थीं।

प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि एड्स दिवस रविवार को होने के कारण विद्यालय परिवार द्वारा मंगलवार को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव के लिए जानकारी और सावधानी बहुत आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जो हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है। इस बीमारी से बचाव के लिए हमें जागरूक रहना होगा और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना होगा।

इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण परिवार तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीपक गजपति विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।




